मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परिवार सर्वेक्षण के तहत किए गए सर्वे में 2200 ड्रॉप आउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चे चिह्नित किए गए। सर्वे में परिवार के मुखिया का नाम, आयु, वैवाहिक स्थिति, सामाजिक वर्ग, शैक्षिक योग्यता, परिवार की अनुमानित आय, मोबाइल नंबर, घर का स्वामित्व, राशन कार्ड और आधार कार्ड संकलित किया गया है।
नोडल अधिकारी व जिला समन्वयक रामेंद्र मलिक ने बताया कि शिक्षकों ने परिवार सर्वेक्षण सर्वे के तहत घर-घर जाकर स्कूलों में नामांकन, ड्राप आउट और आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित किया। इसका डेटा प्रेरणा पोर्टल पर भी अपडेट किया गया। इस दौरान 14 वर्ष से अधिक आयु के परिवार के सदस्यों का नाम, आयु, लिंग, मोबाइल नंबर, वैवाहिक स्थिति, शैक्षिक योग्यता, व्यवसाय और मुखिया से उनका संबंध की जानकारी जुटाई गई। इसके अलावा 0-14 वर्ष की आयु के बच्चे का नाम, आयु, लिंग, माता-पिता का नाम, मुखिया से संबंध, स्कूल में नामांकन, आउट ऑफ स्कूल बच्चे की जानकारी ली गई।
रामेंद्र मलिक ने बताया कि पहले चरण के सर्वे में एक लाख 19 हजार 762 परिवारों के मुखिया और एक लाख 85 हजार 915 बच्चों का सर्वे किया गया। इनमें से 2200 ड्रॉप आउट और ऑउट ऑफ स्कूल बच्चे चिह्नित किए गए। दूसरे चरण का सर्वे एक से 31 जुलाई तक चलेगा। इसमें फैक्टरी, ईंट भट्ठों, कारखानों, खेत, खाद्यान, झुग्गी झोपडी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि जगहों पर सर्वे किया जाएगा।