मुजफ्फरनगर। छात्र राहुल की आत्महत्या करने के मामले में एसडी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य और शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शिक्षकों में रोष हैं। इसके विरोध में शिक्षकों ने उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ मिलकर एसडी इंटर कालेज में धरना दिया। एसएसपी के नाम सिविल लाइन थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की।
उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. राहुल कुशवाहा ने कहा कि इस तरह संस्थाएं नहीं चलेंगी। इस तरह हम विद्या नहीं दे पाएंगे। स्कूल नहीं चल पाएंगे। निष्पक्ष कार्रवाई के लिए डीएम कार्यालय, सीएम के यहां लखनऊ में धरना देंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने कहा कि यह जो घटना हुई है उसमें छात्रा ने छात्र के खिलाफ लिखकर दिया था। मुकदमा दर्ज कराना निंदनीय हैं। शिक्षक संघ प्रधानाचार्य सोहनपाल सिंह व शिक्षक मनीष गर्ग के साथ हैं।