मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस की शुक्रवार की रात सिसौना-बागोवाली मार्ग पर हुई मुठभेड़ में मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले गिरोह का सदस्य पैर में गोली लगने पर घायल हो गया। उसका साथी भाग निकला। आरोपी के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बुढ़ाना के गांव सफीपुर पट्टी निवासी साजिद है। उसका साथी गांव करीमपुर की मढैय्या सरधना निवासी आमिर भाग निकला। पुलिस ने कार, तमंचा, कारतूस बरामद कर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह ने रथेड़ी, अंतवाड़ा खतौली, मंसूरपुर के गांव नोना व संधावली, चरथावल के अलावा शामली और सहारनपुर में चोरी की है। वह चोरी के बैटरियों को दिल्ली के सीलमपुरी में कबाड़ी को बेचते हैं। कबाड़ी के बारे में उसके साथी आमिर और याकूब को जानकारी हैं। सीओ ने बताया कि साजिद के खिलाफ 16 मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।