शाहपुर (मुजफ्फरनगर)। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि खेलों से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खेलों के माध्यम से खिलाड़ी समाज को प्रेरणा देते हैं ।
राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में स्थित अमरनायक स्पोर्ट्स एकेडमी में कॉलेज अध्यक्ष राहुल बालियान और जितेंद्र बालियान प्रधान की द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित दो दिवसीय दंगल का शुभारंभ भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत ने किया। उन्होंने अपील की कि क्षेत्र के पहलवान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवानों से प्रेरणा लेकर कड़ी मेहनत कर समाज और देश का नाम रोशन करें ।
दंगल के संयोजक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के अध्यक्ष सत्येंद्र बालियान और कुटबी के ग्राम प्रधान विश्वेंद्र बालियान, आयोजक गन्ना समिति मंसूरपुर के चेयरमैन अरुण बालियान ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। दंगल के पहले दिन पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरैशी, जिला पंचायत सदस्य अमीर कासिम, सलीम चौधरी, विपिन बालियान, पदम राठी, विनोद पहलवान, मुर्सलीन राइन, विकास कुमार, पुष्पेंद्र बालियान, वीरेंद्र सिंह, सतीश तोमर, नीटू दुल्हेरा, राजीव बालियान, कुलदीप सिंह, युधिष्ठिर पहलवान आदि मौजूद रहे। दंगल का संचालन भूपति आर्य ने किया। निर्णायकों की भूमिका नीटू और प्रवीण कोच ने निभाई ।
पहली कुश्ती गढ़ी बहादुरपुर के पहलवान वंश और भुम्मा के पहलवान शुभ के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। इसके अलावा यश बिजनौर व दक्ष भुममा, वेदांत शाहपुर व समीर दाहा, वंशिका बसेड़ा व दीपाली शाहपुर के बीच हुई कुश्ती बराबरी पर छूटी। 2100 रुपये की इनामी कुश्ती में देवांश शाहपुर ने अरविंद नजीबाबाद को चित कर दिया। 11 हजार रुपये की इनामी कुश्ती में उत्तम दाहा ने अमित रोहतक को हराया। रविवार भी दंगल होगा।
दंगल में अर्जुन अवॉर्डी सुनील राणा, भारत केसरी पहलवान विक्रांत उर्फ विक्की, राष्ट्रीय पहलवान कालिया नोएडा आदि ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।