मुजफ्फरनगर। छपार रामपुर तिराहे पर रेल की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्षेत्र के गांव रामपुर निवासी 22 वर्षीय निकुंज पुत्र राजेश रविवार सुबह रेल लाइन के पास घूमने गया। रेल की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनो भी वहां पहुंच गए।