मुजफ्फरनगर में 13 साल की एक लड़की के गले में 20 दिन से फंसा सिक्का निकाला गया है। गले में सिक्का फंसा होने की वजह से डिंपल नाम की ये बच्ची बहुत ज्यादा दिक्कत में थी। जिसके बाद जिला जिला अस्पताल के डॉक्टर राकेश कुमार ने बच्ची का ऑपरेशन कर सिक्का निकाला है। ऑपरेशन सफल रहने के बाद बच्ची की तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा है। बच्ची के जल्दी ही फिट हो जाने की उम्मीद डॉक्टर ने जताई है।

मुजफ्फरनगर के रहने वाले आदेश ने बताया कि 20 दिन पहले उसकी बेटी डिंपल एक रुपए का सिक्का मुंह में डालकर खेल रही थी। इसी दौरान सिक्का उसके गले में जाकर फंस गया। बच्ची के गले में सिक्का फंसने के बाद वह उसको कई डॉक्टरों के पास लेकर गए लेकिन बच्ची के गले में फंसा सिक्का नहीं निकल सका। डॉक्टरों ने बच्ची को दिल्ली दिखाने की बात कही लेकिन कमजोर आर्थिक हालत की वजह से वह उसे दिल्ली नहीं ले जा सका।

20 दिन तक बच्ची ठीक से खा-पी नहीं पाई। ऐसे में उसकी हालत लगातार बिगड़ने लगी। इसलके बाद आदेश डिंपल को जिला अस्पताल के ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर राकेश के पास लेकर पहुंचे। डॉक्टर राकेश ने बच्ची को देखने के बाद कहा कि उसका ऑपरेशन करना होगा। इसके लिए परिजन तैयार नहीं थे। आखिरकार डॉक्टर ने समझाया तो परिवार माना। आदेश की रजामंदी के बाद 18 मई को बच्ची का ऑपरेशन कर सिक्का निकाला गया।