चरथावल (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने कबूतरबाजी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। कस्बे में रविवार की शाम 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी शामली जिले के अलावा तितावी और चरथावल क्षेत्र के है।

थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया न्यामू गांव में कुछ लोग बाजी लगाकर कबूतर उड़ा रहे थे। सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले की छानबीन की। पुलिस टीम ने रुपयों की बाजी लगाकर कबूतरबाजी करने वालों की घेराबंदी की। मौके से नकदी और सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके से 16 आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपियों में तितावी थाना क्षेत्र के लड़वा निवासी मनव्वर, शहनवाज, गांव अमीर नगर निवासी तालिब, शाहिद, दानिश और आदिल, बघरा निवासी गुल्लू उर्फ गोलू, चरथावल नई बस्ती के गुलजार, थाना थानाभवन के गांव रसीदगढ़ निवासी साेनू, गांव मंटी हसनपुर निवासी सागर, अनुज, सिवांशु, और गोविंद, गांव रसीदगढ के रवि, न्यामू निवासी राहुल त्यागी और चौकड़ा निवासी अमजद है। आरोपियों के कब्जे से 14720 रुपये और लोहे की गोलाकार छतरी बरामद हुए है। पाइपों पर आठ घुंघरू बंधे हुए है। पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम किया है।

चरथावल। पुलिस ने तीन दिन पूर्व एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ने बताया थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा कायम हुआ था। आरोपी भी नाबालिग है। दूसरी ओर, पुलिस ने दहेज अधिनियम के मुकदमे में अदालत से वारंट के आधार पर कुल्हेड़ी निवासी अबरार, इरफान और रिजवान को गिरफ्तार किया है।