मुजफ्फरनगर। जिला कार्यसमिति की बैठक में निकाय के नतीजों की समीक्षा की और लोकसभा चुनाव की तैयारियां का खाका खींचा गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने कहा कि कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर घर-घर जाकर पालिका चुनाव में जीत के लिए मतदाताओं का आभार जताएं और लोकसभा चुनाव के लिए समर्थन मांगे। केंद्र सरकार की गरीब कल्याण एवं जन कल्याणकारी योजनाओंका घर-घर पहुचाने का कार्य करें।
जानसठ रोड स्थित आशीर्वाद बैंक्वट हॉल में भाजपा की जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने 17 निगमों के चुनाव में जीत दर्ज की है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। पार्टी की ओर से तय किए गए कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक सफल बनाने का कार्य करना हैं। भाजपा ने प्रदेश को गुंडों एवं माफियाओं से मुक्ति दिलाने का काम किया है। भय मुक्त समाज की स्थापना हुई है। दावा किया कि लोकसभा में प्रदेश की 80 सीटों पर जीत का परचम लहराना है ।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि कार्यकर्ता एकजुट होकर आगे बढ़ें। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि निकाय की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करनी है। जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल ने जिले में होने वाले संगठन के कार्यक्रमों के विषय में बताया। नवनियुक्त पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया गया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक ने संयुक्त किया गया।
जिला प्रभारी सूर्यप्रकाश पाल ने बताया कि 30 मई को वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, एक जून को प्रबुद्ध सम्मेलन, चार जून को सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन, छह जून को व्यापारी सम्मेलन, नौ जून विकास तीर्थ अवलोकन, 10 से 15 जून तक मोर्चे के सम्मेलन, 16 से 20 जून तक लाभार्थी सम्मेलन, 18 जून जनसभा, 19 जून को संपर्क से समर्थन, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को प्रधानमंत्री का वर्चुअल संबोधन कार्यक्रम, 25 जून को मन की बात, 26 जून को घर-घर संपर्क कार्यक्रम किए जाएंगे।
इस मौके पर पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व मंत्री सुधीर बालियान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, डॉ. पुरूषोत्तम, सुखविन्द्र सोम, सुखदर्शन बेदी, गीता जैन, महेशो चौधरी, अमिता चौधरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, अमित चौधरी, नितिन मलिक, राजीव सिंह, रोहताश पाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, अमित रावल, यशवीर सिंह, विजय वर्मा मौजूद रहे।