मुजफ्फरनगर। एकाएक बढ़ रहे तापमान ने लोगों को झुलसा दिया। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री पर पहुंच गया। गर्म हवाओं से लोग परेशान नजर आए। दिनभर धूप और गर्म हवा से बचाव के इंतजाम करते रहे।

सोमवार को कड़ी धूप में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। तापमान पहली बार 41 डिग्री के पार पहुंच गया। दिन का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार रात का न्यूनतम तापमान भी 54 डिग्री रहा। दिन और रात के समय सामान्य से अधिक गर्मी होने के कारण लोग परेशान रहे।

सोमवार दोपहर में कई जगह सड़कों पर सन्नाटे की स्थिति रही। बाजारों में भी लोगों की आवाजाही प्रभावित रही। लोग गर्मी से बचाव के इंतजाम करते रहे। शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है।

तापमान
22 मई
41.2 डिग्री
21 मई
39.2 डिग्री
20 मई
38.3 डिग्री
19 मई

मौसम लगातार गरम हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार से बारिश के आसार जताए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चार दिन तक बूंदाबांदी या तेज बारिश हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।

मुजफ्फरनगर। गर्मी की तपिश लोगों को बीमार कर रही है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई। यहां रोजाना तीन हजार के करीब मरीज परामर्श ले रहे है।

जिला चिकित्सालय में हर ओपीडी के बाहर मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली। सोमवार को 3125 मरीजों ने परामर्श लिया। इनमें अधिकांश मरीज नजला, खांसी, जुकाम, बुखार और उल्टी दस्त के शामिल थे। लगातार दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है। चिलचिलाती धूप से भी लोग अधिक संख्या में बीमार हो रहे है। गर्मी में खान-पान भी स्वास्थ्य पर असर डालता है।

जिला चिकित्सालय पुरुष के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पानी की अधिकांश मात्रा पसीने से जहां निकल जाती है, जिसकी कमी पूरी ना होने पर सिर दर्द, बदहजमी, पेट दर्द, पैरों में दर्द जैसी शिकायत होने लगती है। उल्टी-दस्त भी शुरू हो जाते हैं। गर्मी को देखते हुए अधिक से अधिक पानी पीने की आवश्यकता है।

इन बातों का रखें ध्यान
-अधिक मात्रा में पानी पीएं।
-ताजा और मौसमी फलों का सेवन करें।

-चिकनाई युक्त खाना खाने से बचें।
-हलका और ताजा खाना ही खाएं।
-मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
-ज्यादा देर तक धूप में ना रहें।
-शरीर को ढककर ही बाहर निकलें।