नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों के खिलाफ खेले हैं, लेकिन उन्होंने बताया कि उनकी नजर में भारत का सबसे खतरनाक बल्लेबाज कौन हैं. विराट कोहली ने रविवार रात को चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के अपने लगातार दूसरे शतक में कई रिकॉर्ड बनाए, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. गुजरात टाइटंस ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक की बदौलत 5 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीत लिया.

शुभमन गिल ने न केवल शॉट के लिए कोहली की बराबरी की, उन्होंने एक बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ स्कोर किया जो कि उनकी टीम के रन चेज के लिए महत्वपूर्ण था. उन्हें विजय शंकर का अच्छा साथ मिला, जो एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में आए और 35 गेंदों में 53 रन बनाए. उनकी पारी में सात चौके और दो छक्के लगे. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गिल की तारीफ करते हुए कहा, ‘उसने 8 छक्के मारे. लेग साइड पर उनके शॉट्स शानदार थे. उनकी कलाई मजबूत है और टाइमिंग अच्छी है.’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की हार का मतलब है कि मुंबई इंडियंस, जिसने दिन में पहले सनराइजर्स हैदराबाद को हराया, 16 अंकों के साथ तालिका में चौथे स्थान पर रहने के कारण प्लेऑफ में चली गई. दूसरी ओर आरसीबी राजस्थान रॉयल्स से 14 अंकों के साथ टूनार्मेंट में छठे स्थान पर रही. टाइटंस, जो 20 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है, अब मंगलवार को क्वालीफायर 1 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलेगी, जबकि एमआई एक दिन बाद एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भिड़ेगी.

शुभमन गिल और विजय शंकर की शतकीय साझेदारी पर ब्रेट ली ने कहा, ’71 गेंदों पर 123 रन, वह साझेदारी थी जिसने आरसीबी के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. हां, परिस्थितियां वास्तव में गेंदबाजों के पक्ष में नहीं थीं, लेकिन आपको उसे क्रेडिट देना पड़ेगा जो डिजर्व करता है. उन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की.’ कोहली के शतक के बारे में बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा, ‘आप उस जुनून और भूख को देख सकते हैं. आज आरसीबी के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था. कोई भी बल्लेबाज अच्छा नहीं चल रहा था. फाफ डु प्लेसिस एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके जाने के बाद दबाव विराट कोहली पर आ गया, लेकिन उस दबाव और जिम्मेदारी के साथ उन्होंने एक शानदार शतक बनाया.’