मुजफ्फरनगर। गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी सीआरएएफ के हवलदार की जम्मू के डोडा किश्तवाड़ में ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शनिवार सुबह सैनिक का शव पैतृक गांव में पहुंचा। गंगा बैराज पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

गांव पुट्ठी इब्राहिमपुर निवासी सतबीर सिंह सीआरएएफ की 76वीं बटालियन में हवलदार के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू के डोडा किश्तवाड़ में चल रही थी। शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान उनकी अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई। शनिवार सुबह सतबीर सिंह का पार्थिव शरीर लेकर सीआरएएफ के अफसर गांव में पहुंचे। वहां सैनिकों ने राष्ट्रीय सम्मान के साथ सलामी दी। शव को गंगा बैराज पर ले जाया गया, जहां एसडीएम जयेंद्र कुमार, सीओ जानसठ शकील अहमद व नायब तहसीलदार अभयराज पांडेय के साथ ही सीआरएएफ के अफसरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण और परिजन भी मौजूद रहे।