मुजफ्फरनगर की थाना छपार पुलिस ने बरेली के पंखि गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए जनपद में हुई चोरी की 11 वारदातों का खुलासा किया है। दबोचे गए बदमाशों से चुराए गए सोने चांदी के 10 लाख रुपए की कीमत के जेवरात भी बरामद किए हैं।
मुजफ्फरनगर में पिछले दिनों अलग-अलग थाना क्षेत्र में बदमाशों ने चोरी की ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम दिया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से पुलिस में भी हड़कंप मच गया था। मंगलवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी संजीव सुमन ने कड़े निर्देश जारी किए थे।
उन्होंने बताया कि एसएससी के आदेश के क्रम में थाना पुलिस ने बरेली के पंखि गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने जिले में चोरी की 11 वारदात अंजाम देना कुबूल किया है। एसपी सिटी ने बताया कि गैंग में 15 सदस्य हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान वीर विक्रम बहादुर सिंह पुत्र नरेशपाल सिंह निवासी नगरिया कलां और अनील पुत्र शमील निवासी नगरिया कलां थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली और इरशाद पुत्र अख्तर निवासी गडिया पैगमवरपुर थाना हजरतपुर जिला बदायूं के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनका गैंग “पंखी गैंग” के नाम से जाना जाता है। वे गांवों और कस्बों के बाहरी घरों को टारगेट बनाते हैं और चोरी करने से पहले दिन में उस गांव व घर की रेकी करते हैं। बताया कि उनके इस गैंग में 10-15 व्यक्ति हैं। इसी तरह उन्होंने थाना छपार क्षेत्र के कई गांवो से चोरी की घटनाओं के अलावा मुजफ्फरनगर के अन्य क्षेत्रों खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, शाहपुर, सिखेडा, नई मण्डी आदि में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। हम इन चोरियों में ज्यादातर सोने चांदी के आभूषण व नकदी चोरी करते है। बदमाशों से तीन तमंचे दो एर्टिगा कार और 25000 की नगदी बरामद की है।