नई दिल्ली. इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच खेलना है. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने होंगी. ये मैच 7 जून से 11 जून तक खेला जाना है. इस महामुकाबले के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं. टीम के एक घातक ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर इंग्लैंड पहुंचने की जानकारी फैंस को दी है.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 बैच में इंग्लैंड रवाना होगी. भारतीय खिलाड़ियों का पहला जत्था 23 मई को इंग्लैंड रवाना हुआ था. पहले बैच में अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन जैसे खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर कर इंग्लैंड पहुंचने की जानकारी अपने फैंस को दी है.
विराट कोहली और मोहम्मद सिराज भी 7 जून को होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी शुरू करने के लिए बुधवार को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गए हैं. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे, जो प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी है. वहीं, रोहित शर्मा, ईशान किशन, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, केएस भरत और अजिंक्य रहाणे उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो आईपीएल प्लेऑफ के लिए भारत में ही रहेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट.