मुजफ्फरनगर । जीआईसी मैदान में हिंद किसान मजदूर समिति की किसान पंचायत में हजारों किसानों के साथ पहुंचे आध्यात्मिक किसान नेता चंद्रमोहन का पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।
गुरु चंद्र मोहन का आज किसान मंच पर पगड़ी पहनाकर व फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। गुरु चंद्र मोहन ने राष्ट्रीय किसान स्वामी सहजानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किसान पंचायत का शुभारंभ किया। किसान पंचायत में हजारों की तादाद में किसान रणसिंघे का घोष कर रहे हैं। बाबा हरिकिशन मलिक समेत तमाम चौधरियों के लिए मंच पर देसी अंदाज में मूढे बिछाए गये हैं।
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुज़फ्फरनगर महापंचायत में इन बड़े नेता का पगड़ी पहनाकर किया गया स्वागत,...