मुजफ्फरनगर। गांव कम्हेड़ा से पति हिना और बेटे अभिनंदन के साथ लापता युवक अश्वनी का सुराग लगाने में पुरकाजी पुलिस नाकाम रही हैं। हिना के भाई ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर बहन और भांजे की भी हत्या करने की आशंका जताई है। इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की है।
देवबंद के गांव ध्याना निवासी गुरमीत कुमार ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। बताया कि उनकी बहन हिना, जीजा अश्वनी और दो बच्चे शिवाय (5) व अभिनंदन (2) आधार कार्ड बनवाने 24 अप्रैल को बसेड़ा गए थे। इसके बाद सभी सदस्य लापता हो गए। पुरकाजी थाने में सभी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली, लापता सदस्यों को बरामद नहीं कर सकी। सात मई को शिवाय का शव भोपा थाना क्षेत्र की निरगाजनी की नहर में बहता मिला था। अन्य सदस्यों का पुलिस अब तक कोई सुराग तक नहीं लगा सकी है।
बताया कि उनके जीजा के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे। उन्हें आशंका है कि उसकी बहन हिना और भांजे अभिनंदन की भी हत्या कर दी गई हैं। क्योंकि नहर में मृत मिले शिवाय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई हैं, जिसमें हत्या के बाद शव को नहर में फेंकना आया हैं। गुरमीत ने मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप कर कार्रवाई की मांग की हैं।