चरथावल। भाकियू ने किसानों की मांग को लेकर बिजली घर पर धरना- प्रदर्शन किया।
ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कुल्हेड़ी में जर्जर विद्युत तारों के टूटने से किसान रिजवान का 16 बीघा गेहूं की फसल जल गई थी। मगर, निगम ने आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया। गांव के चारों तरफ तालाब पर अवैध कब्जे के कारण घरों के पानी की निकासी प्रभावित हो रही है। बारिश के दिनों में घरों में पानी भरने से ग्रामीणों को नुकसान होता है। टांडा गांव में शामली के गांव हसनपुर लुहारी से गलत तरीके से पानी छोड़ने से फसलें बर्बाद हो रही है। किसानों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है। नायब तहसीलदार हरेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों जिलों की टीम बनाकर समस्या हल कराने की बात कहीं। किसानों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। एसडीओ प्रियांशु त्यागी और थाना प्रभारी राकेश शर्मा को सौंपा। लेखपाल प्रवीण गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी, ग्राम प्रधान महाबलीपुर संजय त्यागी, श्रीकांत, समद, दीपक, महकार राणा, विक्रांत त्यागी, बॉबी त्यागी, चीनू त्यागी, अविनाश और मुजम्मिल आदि मौजूद रहें।