मुजफ्फरनगर। ककरौली क्षेत्र के गाँव खेड़ी फिरोजाबाद में विवाहिता की फाँसी लगाकर हत्या करने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना निवासी नफीस अन्सारी ने ककरौली थाने पर तहरीर देकर बताया था कि तीन वर्ष पूर्व उसकी बेटी गुलशाना की शादी खेड़ी फिरोजाबाद में शहजाद नामक युवक से हुई थी। मंगलवार को गुलशाना को जान से मार देने की सूचना परिजनों को मिली। गांव पहुंचने पर गुलशाना का फांसी लगा शव उन्हें मिला तथा ससुरालजन मौके से फरार हो गये। पुलिस ने आरोपी पति शहजाद, ससुर सलीम, ननद गुलफरोज व रौनक के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष सुनील कसाना ने बताया कि उपनिरीक्षक रणवीर सिंह द्वारा आरोपी मृतका के पति शहजाद पुत्र सलीम को खेडी फिरोजाबाद नहर पुल के पास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह फरार होने की फिराक में था। आरोपी को जेल भेजा गया है तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र अमल में लाई जाएगी।