मुजफ्फरनगर। मंगलवार की शाम को जानसठ रोड पुलिस चौकी के सामने एक वृद्ध का शव मिला है। शव मिलने के बाद मौके पर लगी भीड़ ने पहचान करने का प्रयास किया। शव की पहचान ना होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया।
जानसठ रोड स्थित भूड़ चौकी के सामने मंगलवार की शाम को एक वृद्ध का शव पड़ा हुआ था। मौके से गुजर रहे लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर लगी भीड़ से शव की पहचान कराने का काफी प्रयास किया लेकिन पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 70 वर्ष से अधिक बताई गई है। पहचान न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। बताया गया है कि मंगलवार को अधिक गर्मी के चलते वृद्ध की मौत हुई है। वृद्ध काफी देर से पुलिस चौकी के सामने पड़ा हुआ था लेकिन देर रात तक वहीं पड़ा होने के चलते पुलिस को वहां से गुजर रहे लोगों ने जानकारी दी।