मुजफ्फरनगर। जिला सूचना अधिकारी के साथ कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी ने हाथापाई की। मारपीट का भी आरोप है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया गया है।
जिला सूचना अधिकारी मिथलेश कुमार ने बताया कि शनिवार की दोपहर वे अपने कार्यालय में बैठे थे। इसी दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारी संदीप उनके पास पहुंचा। आरोप है कि उनके साथ गाली गलौज की। विरोध करने पर हाथापाई करने लगा। यह सूचना पाकर थाना सिविल लाइन क्षेत्र की कचहरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
पुलिस आरोपी कर्मचारी को पकड़ कर सिविल लाइन थाने ले गई। थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया गया हैं। मामले की शिकायत जिला सूचना अधिकारी ने एडीएम प्रशासन से की थी, उनके आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने कार्रवाई की हैंं।