नई दिल्ली. रेलवे की तरफ से वंदे भारत ट्रेनों का लगातार व‍िस्‍तार क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों द‍िल्‍ली से देहरादून के रूट पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी द‍िखाये जाने के बाद अब पीएम मोदी ने असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को वीडियो कांफ्रेंस‍िंग से झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले पीएम ने ओडिशा को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी. नई वंदे भारत सप्‍ताह में 6 दिन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.

यह ट्रेन मंगलवार के द‍िन नहीं चलेगी. बाकी के 6 दिन इस ट्रेन का संचालन क‍िया जाएगा. गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत ट्रेन कामाख्या जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार पर रुकेगी. ट्रेन की चेयर कार के ल‍िए गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी का क‍िराया 1225 रुपये है. इसी तरह इकोनॉमी क्‍लॉस के ल‍िए 2205 रुपये का भुगतान करना होगा. न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के ल‍िए चेयर कार का क‍िराया 1075 रुपये होगा.

वंदे भारत ट्रेन तेज गत‍ि के साथ ही आरामदेह यात्रा की सुव‍िधा देती है. गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के रूट पर यह अब तक की सबसे तेज गत‍ि की ट्रेन है. इससे यात्रा करने में करीब एक घंटा कम लगेगा. वंदे भारत से 5.30 घंटे में यात्रा पूरी होगी. जबकि अभी इस रूट पर 6 घंटे 30 मिनट लगते हैं.