मुजफ्फरनगर। गोकशी के आरोपी तीन सगे भाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया हैं। मार्च में मुठभेड़ के दौरान दो भाइयों को पकड़ा गया था, जबकि उनका तीसरा भाई भी गिरफ्तार किया गया था। उनके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि खालापार निवासी बबलू उर्फ परवेज, खालिद और जावेद गोकशी करने के आरोपी रहे हैं। 20 मार्च को तीनों एक पिकअप गाडी में एक गोवंश को चोरी कर भाग रहे थे। शहर कोतवाली टीम ने गाड़ी का पीछा कर तीनों को पकड़ा था।

बबलू और खालिद मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली ली थी। तीसरे भाई जावेद को भी मौके पर ही पकड़ा था। परवेज अभी जेल में बंद हैं जबकि अन्य दोनों जमानत पर बाहर हैं। कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।