मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री बीएड की पढ़ाई करने के लिये कॉलिज जाती है। गांव का ही युवक उसका पीछा करता है। युवक रास्ते मे उसे अश्लील कमेन्ट करता है। आरोपी ने किसी प्रकार छात्रा का मोबाईल नम्बर भी जान लिया तथा आरोपी छात्रा के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल करने लगा।नम्बर ब्लॉक् करने पर आरोपी ने अन्य नम्बर्स के द्वारा कॉल करना शुरू कर दिया।पीड़िता ने आरोपी युवक से कॉल करने से मना किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।जिससे छात्रा डर गयी। छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना से रोष व्याप्त हो गया। पीड़िता की शिकायत पर डायल 112 पुलिस ने आरोपी आदिल को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि आरोपी आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।