मुजफ्फरनगर मार्ग पर बरवाला गेट के निकट तेज रफ्तार कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। हादसे में मोपेड सवार एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मुजफ्फरनगर मार्ग पर जाम लगाते हुए मुआवजे की मांग की, जिस पर अफसरों ने आश्वासन देकर करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाते हुए शव को मोर्चरी भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव तावली निवासी मोहम्मद जाबिर (15) मंगलवार शाम करीब सात बजे मोपेड पर रिश्ते में भतीजा लगने वाले मोहम्मद उमर उर्फ अहमद (10) के साथ किसी काम से गांव सांझक जा रहा था। जैसे ही दोनों मोपेड पर बरवाला गेट के पास पहुंचे, मुजफ्फरनगर की ओर से आती तेज रफ्तार कार ने उनकी मोपेड में जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में उमर उर्फ अहमद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल जाबिर को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से नाजुक हालत में जाबिर को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया।

उधर, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने बच्चे के शव को बीच सड़क में रखकर जाम लगा दिया, जिससे मुजफ्फरनगर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ फुगाना शरदचंद्र शर्मा और एसडीएम सदर दीपक कुमार कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। मौके पर मौजूद जिला पंचायत इरशाद चौधरी और गांव तावली प्रधान जुबेर अहमद ने बच्चे के परिजनों को आर्थिक मुआवजे की मांग की। इस पर अफसरों ने पीड़ित परिजनों को दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से भी मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजते हुए जाम खुलवाया गया। वहीं, हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।