मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में थाना फुगाना क्षेत्र के गांव कुरावा में घर में सोए बुजुर्ग की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने गली में एक युवक को भागते हुए देखा। परिजनों ने उसका पीछा भी किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पूरे मामले की छानबीन के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
फुगाना थाना क्षेत्र के गांव कुरावा निवासी राजवीर (80 वर्ष) सोमवार को घर में मेन गेट के पास चारपाई डालकर सो रहा था। अन्य परिजन घर के अंदर कमरों में सोए हुए थे। देर रात एक युवक घर के खुले मेन गेट से अंदर घुसा और गेट के पास ही चारपाई पर सो रहे बुजुर्ग राजवीर के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से वृद्ध राजवीर की मौके पर मौत हो गई। फायरिंग से वृद्ध के भाई हरवीर समेत अन्य परिजनों की नींद खुली और वे बाहर भागे तो एक युवक को गली से भागते हुए देखा। परिजनों ने शोर मचाकर उसका पीछा किया, लेकिन युवक हत्थे नहीं चढ़ा। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से जंगल में हत्यारोपी की तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन कोई नहीं मिला। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वृद्ध के पौत्र आकाश ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीओ फुगाना शरदचंद शर्मा का कहना है कि घर में सोए वृद्ध की अज्ञात युवक द्वारा गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की वजह परिजन नहीं बता पा रहे हैं। घटना की जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।