(मुजफ्फरनगर)। बाइक सवार दो बदमाशों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से तमंचे के बल पर दो लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

फ्यूजन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के आरओ सुशील कुमार पुत्र दल सिंह निवासी खेड़ी सराय थाना मीरापुर जिला मुजफ्फरनगर के अनुसार वह अपने सहकर्मी शिवम के साथ बुधवार शाम करीब आठ बजे चेहला, इस्माइलपुर, बूचानांगल आदि गांवों से दो लाख रुपये कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे। आजमपुर मार्ग पर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने गोली चलाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया। गोली की आवाज सुनकर वे डरते हुए गिर गए। इस बीच उक्त बदमाश पीछे बैठे शिवम से नोटों से भरा थैला लूटकर चांदपुर की ओर भाग गए। उसने घटना की सूचना 112 एवं कंपनी मैनेजर राजीव कुमार को दी। लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।

थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस बीच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व पुलिस क्षेत्राधिकारी सर्वम कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर बदमाशों की तलाश में कांबिंग की। सुशील कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।