मुजफ्फरनगर। पहलवानों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आंदोलन के दौरान खिलाड़ियों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने चाहिए।
तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक, धर्मेंद्र मलिक और पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि महिला पहलवानों के की एफआईआर पर पुलिस की निष्पक्ष और अतिशीघ्र जांच होनी चाहिए। आरोपियों के दोषी पाए जाने पर तय समय सीमा में केस का निर्णय हो।
कहा कि केंद्र सरकार महिला खिलाडियों, खेल संघों व खेल एकेडमियों से महिला खिलाडि़यों की समस्याओं पर चर्चा कर उचित दिशा-निर्देश जारी करें, ताकि उनके साथ कोई यौन उत्पीड़न या भेदभाव की घटना न हो सके। यौन उत्पीड़न की घटनाओं की शिकायत सुनने के लिए आंतरिक शिकायत समिति’ के गठन को अनिवार्य किया जाएं। सभी खेल संघों, खेल एकेडमियों में नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट कोड ऑफ़ इंडिया (एनएसएफ) के अनुसार अविलंब प्रबंध समिति का गठन किया जाना चाहिए।