खतौली। केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि रेल लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण और हाईवे का निर्माण जैसे कार्य मुजफ्फरनगर को नई पहचान दिलाएंगे।
उन्होंने विकास की इन योजनाओं के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान के प्रयास की सराहना की। कहा कि डॉ. बालियान मुजफ्फरनगर के विकास के हर प्रयास करते है। सभी मंत्रियों से जिले के विकास के लिए कार्य लाते है। इनके परिणाम आपके सामने है। मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, रेल लाइन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण, हाईवे का निर्माण, रिंग रोड का कार्य मुजफ्फरनगर को नई पहचान दिलाने के कार्य किए है। गन्ना भुगतान पहले से बेहतर हुआ है।
डॉ. बालियान ने प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने परिवार सदस्य बताया। विकास कार्य के लिए हमेशा आगे रहने का वादा किया। कार्यक्रम में विजय शुक्ला जिलाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक अभिषेक चैधरी, कार्तिक काकरान जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, सुधीर सैनी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष बिजेंद्र पाल, रजत जैन जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा, श्याम रहेजा, अमित जैन नगर मंडल अध्यक्ष, कविता सैनी, आशु अजय, ऋषभ जैन, राकेश, राजीव गुप्ता, अमित कसाना, मयंक राजपूत, राहुल, मनोज राठी, नरेंद्र जैन उर्फ गुल्लू आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।