जानसठ (मुजफ्फरनगर)। बंधन बैंक कर्मी ने ही डेढ़ रुपये की लूट की झूठ कहानी रची थी। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ शकील अहमद ने बताया कि जनपद बिजनौर के गांव मोहदीनपुर उर्फ सादपुर निवासी इंद्रजीत पुत्र उदयराज कस्बा जानसठ की आदर्श कॉलोनी स्थित बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट है। बैंक कर्मी ने 17 मई को पुलिस को बताया था कि वह दोपहर के बाद सिखेड़ा और गांव बिहारी से बैंक की किस्त के रुपये इकट्ठा करके जानसठ आ रहा था। गांव कवाल के सामने बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर उससे लूट की थी। पुलिस ने लूट का मुकदमा भी दर्ज किया।
सीओ ने बताया कि शक के आधार पर बैंक कर्मी इंद्रजीत को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि उसने आर्थिक तंगी के चलते झूठी लूट होने का षडयंत्र रचा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही एक लाख पचास रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।