मुजफ्फरनगर। इंडीयन मेडिकल एसोसीएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए नयी कार्यकारिणी के गठन हेतु सरकूलर रोड स्थित आईएमए हाल में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डा. मुकेश जैन व संचालन कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चंद्रा ने किया। मुख्य चुनाव अधिकारी डा. एस सी गुप्ता रहे।
सचिव डा. अनुज माहेश्वरी ने वर्ष भर के कार्यों के बारे मेन विस्तार से बताया। कोषाध्यक्ष डा. ईश्वर चंद्रा ने वर्ष भर का वित्तीय लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से इसका समर्थन किया। आईएमए मुज़फ़्फ़रनगर की पिछले कई वर्षों से परम्परा रही है कि लोकतांत्रिक मूल्यों का निर्वाह करते हुए अत्यंत ही भाई चारे, प्रेम व सोहार्दपूर्ण वातावरण में निर्विरोध चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होती है, जिसमें कि अध्यक्ष व सचिव का चुनाव किया जाता है, तदपुरांत अध्यक्ष व सचिव ही अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हैं। उसी परम्परा का अनुसरण करते हुए पिछले वर्ष घोषित प्रेसिडेंट एलेक्ट डा. पंकज सिंह ने अध्यक्ष पद विधिवत ग्रहण किया और डा. हेमंत कुमार को सचिव घोषित किया गया। डा. मनोज काबरा को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष घोषित किया गया व डा. श्रीमती ललिता माहेश्वरी को अगले वर्ष के लिए अध्यक्ष ;प्रेसिडेंट एलेक्ट 2022-23द्ध घोषित किया गया। आईएमए कार्यकारिणी की घोषणा बाद में की जाएगी।
इस चुनावी सभा मे सभी मुख्य चिकित्सक डा. एम के बंसल, डा. एम आर एस गोयल, डा. मुकेश जैन, डा. एस सी गुप्ता, डा. यू सी गौड़, डा. डी एस मलिक, डा. सुनील सिंघल, पूर्व सचिव डा. कुलदीप सिंह चौहान, डा. डी पी सिंह, डा. प्रदीप कुमार, डा. अनिल कक्कड़, डा. पी के चाँद, डा. राजेश्वर सिंह, डा. संजीव सिंघल, डा. रमेश माहेश्वरी, डा. अशोक शर्मा, डा. रविंद्र जैन, डा. यश अग्रवाल, डा. प्रदीप गर्ग, डा. यश अग्रवाल, डा. मनीष गुप्ता, डा. रोहित गोयल, डा. अखिल कुमार, दर के डी सिंह, डा. अजय सिंघल, डा. अभिषेक गौड़, डा. सुनील गुप्ता, डा. रेणु अग्रवाल, डा. प्रीति गर्ग, डा. मंजु प्रवीण, डा. संजीव जैन, डा. विकास गर्ग आदि उपास्थित थे। दीपक कुमार व अतुल कुमार का विशेष सहयोग रहा।