मीरापुर। ग्राम संभलहेड़ा निवासी एक महिला ने धोखाधड़ी कर एक युवक पर 16 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। रकम दस गुना करने के नाम पर यह ठगी की गई है। पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम संभलहेड़ा निवासी शाहीन परवीन पत्नी अकरम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि एक व्यक्ति ने उसे फोन कर रुपये दस गुणा करने का लालच दिया था। झांसे में आकर उसने युवक की मध्य प्रदेश की बैंक की शाखा में 16 लाख रुपये विभिन्न किस्तों में जमा कर दिए। कुछ दिनों बाद उसने युवक से रुपये बढ़ाकर वापस करने की बात कही। उससे और रुपये मांगे गए। इस पर उसे ठगी का पता चला। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
मीरापुर। पुलिस ने ग्राम कासमपुर भूम्मा में छापा मारकर सट्टे का कारोबार करने वाले युवक रीनू पुत्र हरिकिशन को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। सट्टे की पर्ची और 1100 रुपये आदि बरामद हुए। युवक का चालान कर दिया।