मुजफ्फरनगर। धनगर समाज भाजपा और उसकी सरकार से नाराज है। समाज अपना जातिगत अधिकार पाने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रहा है, सरकार, सरकार के प्रतिनिधियों और भाजपा संगठन के नेताओं के सामने कई बार पीड़ा को रखा जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर अब धनगर समाज ने विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा का बायकाट करने का फैसला कर लिया है।
अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के तत्वाधान मे धनगर समाज की एक सभा का आयोजन आज मौहल्ला रामपुरी मे बिजेन्द्र धनगर के आवास पर हुआ, जिसकी अध्यक्षता कलीराम धनगर ने तथा संचालन बिजेन्द्र धनगर द्वारा किया गया।
सभा में उपस्थित अखिल भारतीय धनगर समाज महासंघ के पदाधिकारियो ने अपने विचार रखे, जिनमे राष्ट्रीय संगठन मंत्री अरविन्द धनगर, प्रदेश सचिव रजनीश धनगर, मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार धनगर, जिलाध्यक्ष विनोद धनगर (फौजी), ग्राम प्रधान खानुपुर राजीव धनगर, वार्ड सभासद राजकुमार धनगर,जिला अध्यक्ष (युवा) अनिल धनगर, जिला सचिव बिजेन्द्र धनगर, जिला संगठन मंत्री सतीश धनगर, नगर उपाध्यक्ष विराट धनगर, नगर सचिव शशि धनगर, वार्ड अध्यक्ष रामपुरी सन्दीप धनगर आदि ने धनगर प्रमाणपत्र के बनने मे आ रही कठिनाई के सम्बन्ध मे समाज के सामने अपने विचार रखें।
सभा में उपस्थित धनगर समाज के लोगों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि अगर वर्तमान सरकार हमारे धनगर जाति प्रमाण पत्र जारी नही ंकरवाती है तो आगामी विधान सभा चुनाव में धनगर समाज बीजेपी को वोट नहीं करेगा, यदि वर्तमान सरकार हमारे धनगर जाति प्रमाणपत्र जारी करवा देती हं,ै तो हम बीजेपी को पूर्णरूप से समर्थन करेंगे और वोट करेंगें। सभा मे यह नारा भी दिया गया कि धनगर प्रमाण पत्र नही तो वोट नहीं।
सभा मे मौहल्ला रामपुरी के धनगर समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे जिनमंे मलखान धनगर, गोपीचन्द धनगर, राजपाल धनगर, ब्रजपाल धनगर, जगन्नाथ धनगर, देशराज धनगर, चन्द्रभान धनगर, जुगपाल धनगर, दिनेश धनगर, राकेश धनगर, कंवरपाल धनगर, धर्मपाल धनगर, पूर्णजीत धनगर, सन्दीप धनगर, मांगेराम धनगर, यशपाल धनगर, सुरेन्द्रपाल धनगर,राजबीर धनगर,संजय धनगर,राहुल धनगर,नरेन्द्र धनगर, रवित धनगर,राजू धनगर, सुनील धनगर, अशोक धनगर, मोहन धनगर, सार्थक धनगर, सिद्धान्त धनगर, सागर धनगर,धर्मबीर धनगर, रवि धनगर, अमित धनगर, दीपक धनगर आदि उपस्थित रहे।