मुजफ्फरनगर। मोरना क्षेत्र के गांव निवासी पीड़िता ने गांव निवासी दो आरोपियों पर जबरदस्ती अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

भोपा क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी ने दी तहरीर में बताया कि लगभग 20 दिन पूर्व वह गांव की एक महिला के साथ लकड़ी लेने के लिये जंगल गयी थी। आरोप है कि वहां पर गाव के ही दो व्यक्तियों ने उसके साथ साथ हाथापाई की। आरोपी इससे पहले भी उसे परेशान करते रहते है और घरवालों के साथ गाली गलौज करते हैं। आरोपी उसका अपहरण करने की धमकी दे रहे हैं। गणमान्य लोगों के समझाने के बावजूद भी आरोपी उसे परेशान कर रहे हैं।

चार-पांच दिन पूर्व भी आरोपियों ने जबरदस्ती करते हुए उसे अपने साथ ले जाने की कोशिश की थी, जिसमें गांव के गणमान्य लोगों समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया था। पीड़िता गांव से अपने परिजनों के पास गन्ना कोल्हू में आ गई थी। आरोपियों ने वहां पहुंचकर गाली गलौज करते हुए उसे व परिजनों को जान से मार देने की धमकी दी है। प्रभारी निरीक्षक रामबीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।