मुजफ्फरनगर। के निवासी अजहर अली ने गांव सिकंदरपुर के पति समेत चार ससुरालियों पर उसकी बेटी शाहीन फात्मा (30 वर्ष) की गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।
परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने 50 हजार रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या की है। मृतक महिला के पिता ने पति मौहम्मद अब्बास समेत चार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
चरथावल के मोहल्ला इमामबाड़ा निवासी अजहर अली ने चरथावल थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसने बेटी शाहीन फात्मा का निकाह छह साल पहले सिकंदरपुर निवासी मौहम्मद अब्बास के साथ किया था। आरोप है कि काफी दिन से ससुराल वाले दहेज में 50 हजार रुपये की मांग को लेकर शाहीन का उत्पीड़न कर रहे थे।
आरोप है कि मांग पूरी न होने पर बुधवार देर शाम को ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी। पति, सास, ससुर और देवर के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी घर से फरार हो गए।