मुजफ्फरनगर। शराब पीकर ड्यूटी करने वाले सोरम गांव के लेखपाल संजू त्यागी को निलंबित कर दिया है। डीएम से की गई शिकायत के बाद एडीएम प्रशासन ने जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई।
बुढ़ाना तहसील के सोरम गांव के लेखपाल संजू त्यागी की ग्रामीणों ने डीएम को शिकायत की थी कि वह शराब पीकर ड्यूटी पर पहुंचता है और लोगों से अभद्रता करता है। इस मामले की जांच डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को दी।
एडीएम ने जांच में आरोपों को सही पाया। यह भी पाया कि लेखपाल सरकारी कार्य भी नहीं कर रहे हैं। जांच के बाद एसडीएम बुढ़ाना अरुण कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि लेखपाल संजू त्यागी लगातार लापरवाही कर रहे थे। ड्यूटी के दौरान शराब पीने की शिकायत थी। लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।