चरथावल। दो दिन पूर्व लापता हुए युवक का शव रोहाना क्षेत्र में मिला है। प्रथम दृष्टया युवक की मौत जहरीले पदार्थ के सेवन से बताई जा रही है। मृतक के पिता ने पड़ोसी युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।

रोहाना रोड स्थित म्हाड़ी मोहल्ले का कुंदन उर्फ अनिकेत (22) दो दिन पूर्व किसी बात पर नाराज होकर घर से चला गया था। परिजन रिश्तेदारियाें के अलावा संभावित स्थानों पर उसे तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार दोपहर रोहाना मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास जंगल में मृत हालत में युवक का शव पड़ा होने दी सूचना पुलिस को मिली। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामे की कार्रवाई की। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कोतवाली मुजफ्फरनगर से सूचना के बाद थाना प्रभारी राकेश शर्मा कस्बे में मृतक के घर पहुंचें और पूरी घटना की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया जहरीले पदार्थ के सेवन से मृतक की मौत होता प्रतीत हो रहा है। उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे। पुलिस के सामने परिजनों ने पड़ोसी पर युवक की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तहरीर नहीं दी है। मृतक युवक की सगाई हो गई थी। कुछ दिनों बाद शादी होनी थी।