मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गोकशी करने की कोशिश कर रहे हिस्ट्रीशीटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बछड़े को मुक्त कराया। पुलिस ने मौके से कार, गोवध में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण और अवैध हथियार बरामद किए है।
कच्ची सड़क पुलिस चौकी प्रभारी ललित कसाना ने बझेडी अंडरपास के पास गोकशी की सूचना पर छापा मारा। एक बछड़े की गोकशी करने की कोशिश कर रहे गहराबाग खालापार निवासी इरफान उर्फ फाना, कांधला के गांव गंगेरू निवासी नवाब, हाजीपुरा निवासी मुल्ला कासिम को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बछड़ा, कटान में प्रयुक्त किए जाने वाले उपकरण, दो तमंचे और दो चाकू बरामद किए गए।
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार मुल्ला कासिम हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ 2001 से अब तक 18 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कई-कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की एक कार भी बरामद की है। गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है।