बागपत| उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक उद्यमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वहीं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जांच-पड़ताल की।

खेकड़ा में पाठशाला रोड पर स्थित कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी में हुई उद्यमी की हत्या से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। बताया गया कि धारदार हथियार व पाइप से हमला कर उद्यमी की हत्या की गई है। वहीं, उद्यमी के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, वारदात की जानकाकारी मिलने पर एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।

खेकड़ा के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले उद्यमी रमेश वर्मा पाठशाला रोड पर कृषि यंत्र बनाने की फैक्टरी चलाते थे। वह रात में फैक्टरी में ऊपर बने कमरे में अकेले ही रहते थे। रमेश वर्मा की शुक्रवार की रात फैक्टरी के अंदर ही धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई।

वहीं, उनका बेटा संजीव वर्मा शनिवार सुबह फैक्टरी में पहुंचा तो रमेश वर्मा का खून से लथपथ शव फैक्टरी के अंदर कारीगरों के काम करने वाले कमरे में पड़ा मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सना लोहे का पाइप बरामद किया। डॉग स्क्वायड टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

इस मामले में मृतक रमेश वर्मा के बेटे संजीव वर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया है। पुलिस ने कई मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

फैक्टरी के अंदर उद्यमी का शव मिला है। अभी सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है और पुलिस की तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। कई लोगों से पूछताछ की गई। घटना का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।