मुजफ्फरनगर। ग्रास रूट हॉकी प्रमोशन एवं डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में खेली गई अंडर-15 हॉकी प्रतियोगिता के फाइनल में मुजफ्फरनगर ने सोनीपत को हराकर खिताब जीत लिया। ओलंपियन एमपी सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में भी हॉकी का जोश बरकरार है।
डीएवी कॉलेज के मैदान पर खेली गई प्रतियोगिता के अंतिम दिन पहले सेमीफाइनल में मुजफ्फरनगर ने दिल्ली और दूसरे सेमीफाइनल में सोनीपत ने देहरादून की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मुजफ्फरनगर की टीम ने सोनीपत को 3-1 से हराकर खिताब जीत लिया। विजेता टीम को ओलंपियन अर्जुन अवार्डी सरदार महेंद्र पाल सिंह ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि अंडर-15 खिलाडिय़ों का जोश देखने लायक रहा। उत्साह के साथ खिलाडिय़ों ने गजब का खेल दिखाया, जिससे हॉकी के स्वर्णिम भविष्य की उम्मीद जगी है। इस मौके विनय पुंडीर, मंजीत सिंह, टीपी सिंह, कप्तान रणधीर सिंह, इमरान आजाद, जोगेन्दर सिंह, संजय शर्मा, रोशन, ईश्वर सिंह उपस्थित रहे।