मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक के संचालक के 14 पदों के लिए 30 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। संचालक के सात पद ऐसे हैं, जिन पर एक ही आवेदन आया है। इनका निर्विरोध चुना जाना तय है।

मुजफ्फरनगर की 11 और शामली जनपद की तीन सीटों पर चुनाव होना है। रविवार को जिला सहकारी बैंक के परिसर में संचालक के चुनाव के लिए नामांकन हुआ। सुबह से ही गहमागहमी का माहौल रहा। भाजपा और रालोद गठबंधन के नेता चुनाव में सक्रिय नजर आए। शामली की तीनों सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है।

मुजफ्फरनगर। भाजपा ने जिला सहकारी बैंक के लिए 14 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। राजू अहलावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा, ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, मछला देवी, अनार सिंह, पंकज पाल, आशीष कुमार, सुनीता, निधि त्यागी, मुकेश जैन, शामली जिले से राहुल, दिनेश कुमार, संजीव कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है।

निर्वाचन अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के संचालक पद के लिए महेंद्र सिंह, प्रकाशवीर, अजय कुमार, वीरेंद्र सिंह, बिजेंद्र सिंह, उर्मी सिंह, मछला देवी, अशोक कुमार, दिनेश कुमार, पंकज, संजीव कुमार, राहुल, अमित, निधि त्यागी, आशीष चौधरी, अमित कुमार, यशपाल सिंह, राजू, अनार सिंह, सुनीता देवी, रविंद्र सिंह, योगेश कुमार, सीमा, विपुल कुमार, कमलेश देवी, मुकेश जैन, कान सिंह, दिनेश, शकील अहमद, रामनाथ सिंह ने नामांकन किया है।

सिटी मजिस्ट्रेट ने विकास कश्यप ने बताया कि 19 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जिन क्षेत्रों में एक ही पर्चा है, उनमें निर्विरोध चुनाव होगा। जहां एक से ज्यादा है, वहां 22 जून को चुनाव होगा।