मुजफ्फरनगर| रविवार की सुबह से लापता हुए चार बच्चों में से तीन बच्चे घर वापस लौट गए हैं जबकि एक बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है वापस लौटे बच्चों को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

मोहल्ला सदीक नगर निवासी शौकीन के 3 बच्चे कैमूर 9 माह, जिगरा 10 साल, पुरानी 11 साल और पड़ोस में रहने वाले रईसु का 10 वर्षीय बेटा अरमान रविवार की सुबह घर के बाहर से लापता हो गए थे। चार बच्चों के एक साथ लापता होने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया था। परिजन दिन-रात बच्चों की तलाश कर रहे थे। मंगलवार कि सुबह शौकीन के तीनों बच्चे तो वापस लौट गए, जबकि रईसू के बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। बताया गया है कि चारों बच्चे रविवार की सुबह खतौली रेलवे स्टेशन से एक ट्रेन में बैठ कर अंबाला चले गए थे। जहां पर वह स्टेशन पर बैठे हुए थे संदिग्ध बच्चों को देखकर कुछ लोगों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने को खतौली का निवासी बताया। वहां मौजूद जीआरपी के सिपाहियों ने बच्चे को मेरठ जाने वाले एक यात्री को सौंप दिया और कहा कि इनको खतौली रेलवे स्टेशन पर पुलिस के सुपुर्द कर देना। यात्री मंगलवार को बच्चे को पुलिस के सुपुर्द कर वापस लौट गया। पुलिस ने परिजनों को बच्चे वापस लौटे जाने की जानकारी दी, तो वे स्टेशन पर पहुंचे। तीनों बच्चों को देखकर परिजनों की आंखों में आंसू छलक गए, जबकि चौथे बच्चे के परिवार वालों में मायूसी छा गई। बच्चों के चौथे बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वह वहां से कहीं चला गया था उसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस छोटे बच्चे की तलाश में भी जुट गई।