मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव परासौली निवासी 35 वर्षीय युवक की हत्या कर उसका शव गांव हरियाखेड़ी के जंगल में नहर के पास फेंक दिया। सूचना मिलने पर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, तो परिजनों ने विरोध करते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर हंगामा किया। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की और गिरफ्तारी नहीं होने तक शव पुलिस को सौंपने से इंकार कर दिया।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के हरियाखेड़ी गांव में नहर की पटरी पर एक दिन से लापता एक किसान का पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को परिजनों और ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। हंगामा बढ़ने पर पुलिस के आला अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का घंटों तक प्रयास चला, इसके बाद अफसरों ने घटना की जांच पड़ताल करने और शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाकर मामला शांत किया।
पुलिस ने बाद में मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस इस मामले में आत्महत्या और हत्या की आशंका के बीच उलझन में फंसी रही।