मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर में एक साइकिल सवार को क्रेन ने कुचल दिया। साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं क्रेन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर अनियंत्रित क्रेन एक साइकिल सवार पर चढ़ गया। मखियाली गांव का रहने वाला 45 वर्षीय मासूम अली साइकिल से मुजफ्फरनगर लौट रहा था। भोपा रोड पर पेपर मिल के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आ रहे एक क्रेन की चपेट में आ गया।

क्रेन से कुचल जाने से मासूम अली की मौके पर ही मौत हो गई। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मासूम अली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की तहरीर पर क्रेन चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शहर में अलग-अलग हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गए।

खतौली के आवास विकास कॉलोनी निवासी मोहित बाइक से घर लौट रहा था। सिलाई मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बाइक से टकरा गया जिससे वह घायल हो गया। तालड़ा मोड निवासी बुंदू एवं अबरार बाइक पर सवार होकर जोली क्षेत्र में शादी समारोह में जा रहे थे। गंग नहर पटरी पर खेड़ी फिरोजाबाद के पास उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए।