खतौली (मुजफ्फरनगर)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम ऊंचा करने वाले अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। अभी तक दिव्या रेलवे में सीनियर टीटी के पद पर कार्यरत हैं। दिव्या ने बताया कि लखनऊ से खेल विभाग की ओर से उन्हें इस विषय में जानकारी दी गई है, जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान निवासी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी दिव्या काकरान ने बताया कि उन्हें लखनऊ से यह जानकारी दी गई है। उन्हें बताया गया कि उनका नायब तहसीलदार के लिए चयन हुआ है। वह वर्तमान में रेलवे विभाग में सीनियर टीटी के पद पर तैनात है। शाहदरा रेलवे स्टेशन पर उनकी तैनाती है।
दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि 2019 में उनकी बेटी की रेलवे में नौकरी लगी थी। इसी दौरान उन्हें लक्ष्मी बाई अवार्ड से सम्मानित भी किया गया था। शुक्रवार को दिव्या काकरान के पास लखनऊ से आरपी सिंह की कॉल आई थी। इसमें बताया गया कि दिव्या का चयन अब नायब तहसीलदार के लिए हो गया है। दिव्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। कॉमनवेल्थ खेलों में कांस्य पदक जीतकर दिव्या ने लोहा मनवाया।