मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार के निर्देश पर नगर पालिका और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। शहर और नई मंडी में चले अभियान में 3500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान टीम को विरोध भी झेलना पड़ा
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम विभागीय अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में जनपद में आई हुई है। शहर में नगरपालिका परिषद के अफसरों और टीम के साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम मिलकर कार्रवाई कर रही है। टीम ने पुलिस बल के साथ पहले तो शहर के दाल मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री करने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई की। इसके बाद नई मंडी में गोशाला रोड पर पहुंची। यहां पर बंसल प्लास्टिक और प्लास्टिक स्टॉकिस्ट भारत पैकेजिंग की दुकानों पर कार्रवाई की गई। अन्य दुकानों पर भी चेकिंग हुई।
भारत पैकेजिंग पर जब टीम ने कार्रवाई की बात कही तो व्यापारी बिगड़ गए। उन्होंने टीम का घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। व्यापारियों के हंगामे और विरोध के बाद पूरी टीम लौट गई।
पालिका के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग ना करने को जागरूक किया गया। बेचने वाले दुकानदारों एवं स्टॉकिस्ट से 10.5 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त करने के साथ ही 3500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।