छपार (मुजफ्फरनगर)। पुलिस ने 44 घंटे बाद गांव बसेड़ा निवासी मनोज कुमार का शव रजबहे से बरामद कर लिया है। बृहस्पतिवार की दोपहर कार दुर्घटना में मौत होने के बाद चालक उसके शव को लुहारी खुर्द नहर में फेंक कर फरार हो गया था। शनिवार को नहर से निकले रजबहे से पुलिस ने शव को बरामद कर लिया।
गांव बसेड़ा निवासी मनोज कुमार पुत्र राधे सहारनपुर मार्ग स्थित गांव रामपुर में एक कबाड़ी के गोदाम में नौकरी करता था। बृहस्पतिवार को कबाड़ से भरे ट्रक को धर्म कांटे पर तुलवाने के लिए सड़क पार करते हुए स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी थी। कार चालक उसे घायल हालत में अस्पताल के लिए लेकर चल दिया था। मगर, रास्ते में उसकी मौत हो गई। चालक ने घबराकर शव को थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा के पास गंगनहर में फेंक दिया था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक का पता कर मामले की जानकारी ली थी। शुक्रवार को पुलिस गोताखोरों के साथ शव तलाश करने में जुटी थी। शनिवार सुबह कुछ लोगों को गांव लुहारी खुर्द के पास नहर से निकले रजबहे में एक युवक का शव अटका हुआ मिला। पुलिस ने आसपास के लोगों और मनोज के परिजनों को मौके पर बुलाया और शिनाख्त कराई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस ने मृतक मनोज की पत्नी रुबी की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या कर शव को छुपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक अमरपाल शर्मा ने बताया कि अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। सिर्फ पूछताछ के लिए चालक देवबंद के गांव बचीटी निवासी दिलखुश को हिरासत में लिया गया है।
घटना कैसे हुई और किस प्रकार शव को चरथावल नहर में फेंका गया और तीन दिन की मशक्कत के बाद शव बरामद भी कर लिया गया, इसके बावजूद पुलिस जांच में उलझी है। पुलिस ने अभी तक हिरासत में लिए आरोपी की न तो गिरफ्तारी ही दिखाई है और न ही कोई ठोस कार्रवाई की है। रिपोर्ट में अज्ञात में दर्ज की है। पुलिस ने परिजनों से कहा हैं कि इस मामले में अभी जांच की जा रही है।