मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी संदीप भांगिया ने मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज कराने में लापरवाही बरतने, जन शिकायतों का निराकरण नहीं करने पर 35 ग्राम पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दो दिन में जवाब नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
सीडीओ संदीप भांगिया ने बताया कि आम जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए जन शिकायत एप बनाया गया है। इस एप पर पंचायत सचिव को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होती है। एप के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी किया जाता है। जिले के समस्त पंचायत सचिव की उपस्थिति चेक की गई। जनसमस्याओं का समय से निराकरण करने को लेकर जनपद में 35 पंचायत सचिव ऐसे सामने आए, जो अपनी हाजिरी तक एप पर नहीं लगा रहे हैं।
सीडीओ ने बताया कि जन शिकायत मोबाइल एप पर ग्राम सचिवों की जियो बेस्ड लोकेशन आधारित उपस्थिति दर्ज कराने का प्रावधान किया गया है। ताकि सचिव द्वारा अपने रोस्टर के अनुसार पंचायत सचिवालय में बैठकर दैनिक कार्यों को सम्पन्न कराएं। उपस्थिति से इनके लोकेशन की पुष्टि भी हो। जन शिकायत मोबाइल एप ग्रामीणों की दैनिक शिकायत को निस्तारण कराने में सार्थक सिद्ध हो रहा हैं।
इस एप के उपयोग को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। हाजिरी नहीं लगाए जाने से यह स्पष्ट हो रहा है कि पंचायत सचिव नियमित समय पर गांव नहीं जा रहे हैं। कारण बताओ नोटिस में स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। दो दिन में उत्तर नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई होगी।
जिन पंचायत सचिवों को नोटिस जारी हुआ है उनमें फिरोज चंदा, अंकुर कुमार, राहुल आर्य, जितेंद्र, विकास, विजय शेखर, आनंद प्रकाश, पुष्पेंद्र, खुर्शीद आलम, आलोक, गौरव, मुकुल वशिष्ठ, आकाश कुमार, अरूण, सुरेंद्र सिंह, नवतेज दीक्षित, किरणपाल, अनुपम, शिवम कौशिक, शमीम अहमद, निशांत त्यागी, रूपेश, उदयवीर, संजीव, विकास कुमार, विनय कुमार, विजय कुमार, अनुज कुमार, अमित कुमार, रोहित, मयंक रावल, चित्रांश बालियान, राहुल, रचना शामिल है।