मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल कस्बे में इनवर्टर ऑन करने के दौरान करंट लगने से चिकित्सक के सहायक की मौत हो गई। युवक की मौत से मरीजों में अफरातफरी मच गई। वहीं कुटेसरा गांव में फर्श पर रखे बिजली बोर्ड को छूने से तीन बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

कस्बा स्थित मोहल्ला पंजाबी बाग निवासी मुदस्सिर(21) डॉ. जावेद के निजी क्लिनिक पर सहायक के रूप में कार्य करता था। वह रात्रि में क्लिनिक पर रहकर मरीजों की देखभाल करता था। शुक्रवार रात बिजली जाने के बाद मुदस्सिर इनवर्टर ऑन करने गया। जैसे ही उसने इनवर्टर को हाथ लगाया तो करंट लगने से वह बेहोश हो गया। उसे देख मरीजों में अफरा-तफरी मच गयी। उन्होंने इसकी सूचना चिकित्सक को दी। डॉ. जावेद मौके पर पहुंचे और मुदस्सिर की जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है।

थाना क्षेत्र के गांव कुटेसरा निवासी किसान जान मोहम्मद के तीन वर्षीय बेटे आतिश को दादी नहला रही थी। आतिश नहाने के बाद फर्श पर खेलने लगा। फर्श पर पंखा चलाने के लिए बिजली का बोर्ड रखा था। वह खेलता हुआ बोर्ड के पास पहुंच गया। आतिश ने जैसे ही बोर्ड को हाथ लगाया उसने जोरदार करंट लग गया। परिजन उसे लेकर तुरंत चिकित्सक के पास पहुंचे। यहां चिकित्सक ने आतिश को मृत घोषित कर दिया। गमगीन माहोल में बच्चे के शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।