मुजफ्फरनगर। नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर में आज सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे से लोग दहल उठे। बारिश के कारण कच्चे मकान की छत गिरने से परिवार मलबे में दब गया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य घायल हैं।
मुजफ्फरनगर के नसीरपुर गांव में कच्चे मकान की छत गिरने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत, कई घायल, मौके पर पहुंचे विधायक और अफसर @drsanjeevbalyan @jayantrld @Uppolice @DmMuzaffarnagar @muzafarnagarpol #muzaffarnagar pic.twitter.com/RnaE45lzmQ
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) June 25, 2023
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नसीरपुर में सुबह 7ः30 बजे अत्यधिक बारिश के चलते इदरीश पुत्र नत्थू का मकान गिर गया। परिवार मलबे में दब गया। हादसे में उवैश (14) पुत्र इदरीश और इदरीश के भांजे असलम (13) पुत्र अफसर की मौत हो गई।
इदरीश (40), करीन (11) पुत्री इदरीश, समीर (16 ) को ग्रामीणों ने मलबे से निकालकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं हादसे की सूचना पर रालोद विधायक अनिल कुमार, एसडीएम सदर परमानंद झा और अन्य अधिकारी गांव पहुंच गए। विधायक अनिल कुमार ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर इस घटना को लेकर भडास निकाली। अधिकारियों ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।