छपार (मुजफ्फरनगर)। गांव बसेड़ा निवासी मनोज कुमार के शव को रजबहे में फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी कार चालक देवबंद के बचीटी निवासी दिलखुश और उसके साथी उस्मान को गिरफ्तार किया है। दोनों ने हादसे की फोटो डिलीट करने की एवज में एक स्कूटी सवार को 50 हजार रुपये भी दिए थे। पुलिस की पूछताछ आरोपी कार चालक ने यह खुलासा किया है।

22 जून को सहारनपुर हाइवे स्थित गांव रामपुर में कार से टक्कर लगने के बाद गांव बसेड़ा निवासी मनोज कुमार की मौत हो गई थी। पुलिस से बचने के लिए उसके शव को कार चालक ने अपने साथी के साथ मिलकर रजबहे में फेंक दिया था। छपार थाना पुलिस ने रविवार को कार चालक सहारनपुर के देवबंद के बचीटी निवासी दिलखुश और उसके साथी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में दिलखुश ने बताया कि वह अपनी स्विफ्ट कार से रोहाना जा रहा था। रास्ते में उसकी कार से युवक मनोज को टक्कर लग गई थी, जिसमें वह घायल हो गया था। वह घायल मनोज को अपनी कार में लेकर जिला चिकित्सालय ले जा रहा था। मगर, रास्ते में ही मनोज की मौत हो गई थी। इसकी वजह से वह घबरा गया।

इसी दौरान उसके पीछे एक स्कूटी सवार आया। स्कूटी सवार ने उन्हें कहा कि उसके पास पूरे घटनाक्रम की वीडियो है, अगर वह उसे 50 हजार रुपये देगा तो सभी वीडियाे और फोटो डिलीट कर देगा। दिलखुश ने बताया कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस ना होने के चलते वह घबरा गया। इसके बाद उसने गांव से अपने साथी उस्मान को पूरी बात बताकर 50 हजार रुपये मंगाए और स्कूटी सवार को दिए।

दिलखुश ने बताया कि पैसे लेने के बाद स्कूटी सवार ने उन्हें कहा कि उसने सभी वीडियो और फोटो डिलीट कर दिए है। अब वह लाश को कहीं सुनसान जगह छिपा दें, वह पुलिस को कुछ नहीं बताएगा। इसके बाद स्कूटी सवार चला गया और दिलखुश और उसके साथी उस्मान ने चरथावल क्षेत्र में एक सुनसान जगह रजबहे में मनोज के शव को फेंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।