मुजफ्फरनगर। प्रकाश चौक पर मिट्स ग्रुप ऑफ कंपनीज के पहले स्टोर का शुभारंभ हुआ।
स्टोर का शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप और भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर एमके भाटिया ने बताया कि 12 साल पहले मुजफ्फरनगर से शुरू हुआ उनका सफर आज देश के कई हिस्सों तक फैल चुका है।
उनकी कंपनी दवा, वैलनेस तथा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ एंटरटेनमेंट व डिजिटल क्षेत्र में भी काम कर रही है। एमके भाटिया ने कहा कि उनका लक्ष्य मुजफ्फरनगर का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन करना है। मुजफ्फरनगर में प्रकाश चौक पर राजेश गुरनानी व दीपक गुरनानी द्वारा मिट्स कार्ट की श्रृंखला का पहला स्टोर खोला गया है ओर जल्दी पंचकूला में भी भव्य स्टोर खोला जाएगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा नेता गौरव स्वरूप, सभासद नवनीत गुप्ता, अमित पटपटिया, प्रशांत गौतम, डॉक्टर सुधीर लूथरा, डॉक्टर देवेंद्र सिंह मलिक, नीरज बंसल, डॉ सौरभ त्यागी, पंकज गोयल, विश्वदीप गोयल, हितेश आनंद, गुलशन अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो